यूपी: कासगंज जिले में शराब माफिया डॉ. डैन और उसकी पत्नी की अवैध कारोबार से अर्जित करीब पौने दो करोड़ रुपये की संपत्ति प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने जब्त की है। संपत्ति जब्त करने के बाद पुलिस ने शनिवार को मुनादी करके इसका बोर्ड जब्त की गई जमीन पर लगा दिया है।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि शराब माफिया मुनेश प्रताप सिंह उर्फ डॉ. डैन के फार्म हाऊस नगला भवानी पर अवैध शराब कारोबार संचालित किया जा रहा था। छह जून को पुलिस ने अवैध शराब और अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
एसपी ने बताया कि अभी हाल में डॉ. डैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उसने अवैध कार्यों से काफी संपत्ति अर्जित की। यह संपत्ति उसके और उसकी पत्नी सुनीता के नाम पर है। जिसकी बाजार की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये है। यह संपत्ति डीएम के आदेश पर कुर्क की गई है।
आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला पंजीकृत करके डॉ. डैन को जेल भेजा गया। उस पर अब तक अपहरण, हत्या, बलवा, जानलेवा हमला, डकैती, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है।
एसडीएम सहावर शिव कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र परिहार, सुन्नगढ़ी के थाना प्रभारी सत्यपाल भाटी ने पुलिसबल के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
