*देवरिया(सू0वि0) 15 जुलाई।* संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक कार्यक्रम, परिवार नियोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में आम लोगो की जागरुकता की आवश्यकता के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एलईडी वैन उपलब्ध कराए जाने की पहल निदेशक सूचना से की गयी, जिसके परिप्रेक्ष्य में एलईडी वैन आज जनपद में आयी है, जिसे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण अंचलों में उसे प्रचार-प्रसार/प्रदर्शन के लिए रवाना किया गया।
एलईडी वैन द्वारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी विशेष रुप से प्रदर्शित किया जायेगा। संचारी रोग से बचाव के उपायों एवं सर्तकताओं को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावे परिवार नियोजन के प्रति भी जागरुकता पर आधारित कार्यक्रम प्रदर्शित किए जायेगें। एलईडी वैन के प्रदर्शन हेतु रोस्टर भी तैयार कर उस अनुसार उसे प्रदर्शित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
एलईडी वैन के रवाना किए जाने के अवसर पर एसीएमओ डा एस के चौधरी, सूचना अधिकारी ओंकार पाण्डेय, प्रिन्स मिश्रा, अनिल मिश्रा, रामपति यादव, रामाश्रय कुशवाहा सहित सूचना विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*