सिंदुरिया
सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के रंजीत सहानी निवासी पतरेगवां टोला शितलापुर थाना ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर बताया मैं अगया चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता हूं।22 अगस्त को दिन में समय करीब 11 बजे दशरथ पुत्र बुद्धेश , रमेश पुत्र जवाहर व रामबचन पुत्र बुद्धेश बेलभरिया ग्राम थाना कोठी भार मेरे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए और दवा लिए पैसा को लेकर विवाद कर लिए मेरे द्वारा विरोध करने पर तीनो लोग मिलकर मारने पीटने लगे गाली गुप्ता देते हुए जान से भी मारने दी। मेरी मां भी वही थी उसको भी गाली गुप्ता देने लगे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर तीन लोगों विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
