बबिता वर्मा
रायबरेली। दीपावली के पावन अवसर पर कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब ‘सक्षम शिवगढ़’ की (सीईओ) मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरती कुमार ने शिवगढ़ में सक्षम कार्यकर्ताओं को दीपावली का ऐसा तोफा दिया कि उन्हें आजीवन याद रहेगा। विदित हो कि कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब पिछले 18 वर्षों से लगातार नवजात शिशुओं एवं केएमसी माताओं की सम्मानजनक देखभाल करती चली आ रही है। केएमसी से आज समूचे उत्तर प्रदेश में नवजात शिशुओं का बचपन खिलखिला रहा है। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डॉ.विश्वजीत कुमार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरती कुमार नवजात शिशु एवं माताओं के लिए हमेशा कुछ नया करने के साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। वर्ष 2003 में अमेरिका से स्वदेश लौटे डॉ. विश्वजीत कुमार ने रायबरेली जिले के शिवगढ़ राजमहल में उस समय सीईएल ‘सक्षम शिवगढ़’ की स्थापना की थी जब उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नवजात शिशु मृत्यु दर थी। जिन्होंने नवजात शिशुओं की सम्मानजनक देखभाल एवं उन्हें नया जीवन देने के लिए क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को चुना और उन्हें प्रशिक्षित कर अपने सार्थक प्रयासों से वह कर दिखाया जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब ने राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से अति पिछड़े शिवगढ़ क्षेत्र से केएमसी क्रांति शुरुआत की परिणाम स्वरूप कुछ ही महीनों में नवजात शिशु मृत्यु दर में 54 प्रतिशत मृत्यु दर कम हो गई। आज उत्तर प्रदेश में 174 केएमसी लाउंज संचालित है। जिनके माध्यम से नवजात शिशुओं एवं केएमसी माताओं की नि:शुल्क सम्मानजनक देखभाल हो रही हैं। शिवगढ़ क्षेत्र से शुरू हुई केएमसी क्रांति का डंका आज यूपी ही नहीं समूचे विश्व में बज रहा है। सीईएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरती कुमार और संस्थापक का मानना है कि केएमसी से लाखों शिशुओं को नया जीवनदान मिला उसके पीछे संस्था के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन एवं समाज के प्रति समर्पित रहने वाले सक्षम सहयोगियों का योगदान है। यही कारण है कि आरती कुमार और डॉक्टर विश्वजीत कुमार प्रत्येक सक्षम कार्यकर्ता को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति दीपावली के पावन अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरती कुमार ने सभी सक्षम कार्यकर्ताओं को रोली,अक्षत का टीका लगाकर सभी की आरती उतार कर सभी को ब्रांडेड कंबल देकर ससम्मान सम्मानित किया। जिनके द्वारा किए गए सम्मान में ना कोई वर्कर छोटा दिखा और ना कोई बड़ा जिन्होंने एक भाव से सभी का सम्मान किया। सीईओ आरती कुमार जब सक्षम कार्यकर्ताओं की एक तरफ से आरती उतार कर सम्मानित करने लगी तो कई वर्कर भावुक हो उन्हें या नहीं समझ आ रहा था कि अपने मालिक का किस प्रकार से आभार प्रकट करें। इस मौके पर अग्रिमा आरती साहू, मीनू, निर्मला, कमलेश, आरती यादव, रंजीत कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, अनूप शुक्ला, कृष्णा सिंह,अंगद राही, मन्नू, रामू, हरी,रामगोपाल आदि लोग मौजूद रहे।
