देश में कोरोना: त्योहारों के बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 34 हजार पहुंच गई है। 523 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,229 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 125 लोगों की जान गई है। इसके अलावा 11 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
इससे पहले रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, 285 लोगों ने दम तोड़ा था, लेकिन एक दिन के भीतर यह संख्या 125 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 11 हजार 926 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-10,229 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 11, 926 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-125
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 1.34 लाख (523 दिनों में सबसे कम)
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.38 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.44 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.63 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका-1.12 करोड़
