महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धर्मोली नहर पुल के पास मिला अज्ञात युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर स्थित ग्राम धर्मोली नहर पुल के पास एक 35 वर्षीय युवक का शव पानी में उतराया मिला। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि शव नहर के पानी के साथ बहकर आया होगा। आसपास के थानों से और सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
