India

दिल्ली : एम्स निदेशक डॉ. गुलेरिया ने कोरोना को लेकर कही एक बड़ी बात, संक्रमण की दूसरी लहर जैसे प्रभाव के संकेत कम

दिल्ली : एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना को लेकर एक बड़ी बात कही है, डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की दूसरी लहर जैसी लहर नहीं आने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी की लहर का नियंत्रण लोगों के व्यवहार पर निर्भर करता है। संक्रमण को लेकर जिस प्रकार लोगों का व्यवहार होगा वैसा ही प्रभाव भी देखने को मिलेगा।

उन्होनें कहा कि महामारी का रूप बदलने के लिए अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता का व्यवहार भी महत्वपूर्ण है। गुलेरिया ने बच्चों को लेकर लापरवाही न बरतने की भी सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में जिस उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण मौजूद हैं, उनका टीकाकरण होना चाहिए। दूसरी लहर के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीसरी लहर में स्थिति काफी बेहतर रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top