दिल्ली: देश के हर कोने में दिवाली की रौनक दिखी l हर साल के तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर पूरा देश रौशनी से नहाया नजर आया। देशभर में दिवाली बडे धूमधाम से मनाई गई, रविवार को छोटी दिवाली तो सोमवार को पूरे मुल्क में बड़ी दिवाली मनाई गयी इसी के तहत दिल्ली की ऐतिहासिक निजामुद्दीन दरगाह पर दिवाली के मौके पर दीये जलाए गए।

इस मौके पर मुस्लिम स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. शुजात अली कादिर ने कहा कि त्योहार अलग अलग धर्म और जाति के लोगों को करीब लाता है और दिवाली का लंबा इतिहास रहा है लोगों को आपस में जोड़ने का।

हजरत निजामुद्दीन औलिया श्राइन ने दिवाली के अवसर पर दरगाह में दीये जलाए। इतना ही नहीं पूरे दरगाह को लाइटों से सजाया गया। श्राइन के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली की रात यहां दूर-दूर से लोग आए। हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह को लाइटों और दीयों से अच्छी तरह से सजाया गया। इस दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म के लोग आते हैं और दुआ करते हैं।