महराजगंज, 09 जुलाई 2025: पुलिस लाइन में चल रहे जे.टी.सी. प्रशिक्षण के दौरान बुधवार को प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.वी. त्रिपाठी ने एचआईवी/एड्स के लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और अनुपचारित रहने पर एड्स का रूप ले सकता है। उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, रक्त आदान-प्रदान और संक्रमित मां से नवजात में इसके प्रसार के जोखिमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्पष्ट किया कि यह रोग सामाजिक संपर्क जैसे हाथ मिलाने, साथ खाना खाने या छींकने-खांसने से नहीं फैलता। पुलिसकर्मियों को समाज में रोल मॉडल बताते हुए डॉ. त्रिपाठी ने उनसे स्वयं सतर्क रहने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की। सत्र में पुलिस लाइन के आरआई मनोज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं के सवालों के जवाब दिए गए और उन्हें एचआईवी/एड्स से संबंधित सरकारी संसाधनों व हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की गई।








