अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं मे आठ लोग घायल,
बबिता वर्मा
रायबरेली। ऊँचाहार -कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 8 लोग घायल हो गए, जिसमें गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना रविवार देर शाम कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर रामसांडा गांव के निकट की है ,जहाँ क्षेत्र के पूरे मैकूलाल गांव निवासी रामसजीवन 58 वर्ष अपने दामाद जयकरन 22 वर्ष निवासी नया पुरवा थाना गदागंज के साथ बाइक से निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था तभी पैदल जा रहे युवक आशीष मौर्य 25 वर्ष निवासी रामसांडा को टक्कर मार दी और उसके बाद गिरकर खुद ही दोनों बाइक सवार घायल हो गए, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आशीष कुमार मौर्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सबीसपुर के निकट की है जहां सोमवार की सुबह प्रयागराज जनपद के नैनी कोतवाली के अंतर्गत अमोद नगर निवासी नीलेश तिवारी अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे तभी ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई, घटना में नीलेश 35 वर्ष के अलावा शिवम तिवारी 24 वर्ष, स्वेता तिवारी 30 वर्ष, शिवि तिवारी 5 वर्ष व शिजा तिवारी 34 वर्ष घायल हो गई ।सभी घायलों की राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 8 लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।