कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि की मामलों में अभी भी उतार चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़े जारी में बताया पिछले 24 घंटों के में देश में कोरोना वायरस के 30,093 नए मामले सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही बीते एक दिन में कोरोना के 45,254 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,74,322 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1 मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 25,023 हो चुकी है. अगर मौजूद मामलों की बात करें तो वह घटकर 657 हो गई है, जिसमें से 228 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार पांचवें दिन 0.04 फीसदी रही. इस बीच दादरा नगर हवेली और अंडमान निकोबार में सबसे कम मामले सामने आए हैं. उल्लेखनीय है कि केरल और महाराष्‍ट्र में सामने आने वाले कोरोना के मामले लगातार केंद्र और राज्‍य सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *