World

बकरीद के एक दिन पहले बगदाद में हुआ बम धमाका, 25 लोगों की गई जान, कई हुए घायल

इराक की राजधानी बगदाद के उपनगर में सोमवार को सड़क किनारे एक भयानक बम धमाके हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका सद्र शहर में एक बाजार में हुआ जहां काफी चहल पहल थी। यह धमाका बकरीद से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में त्योहार की खरीदारी करने गए थे। फिलहाल आभी तक किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट पहले इस तरह के धमाकों की जिम्मेदारी लेता रहा है। इससे पहले भी इस शहर में कई धमाके हो चुके हैं, एक तो अप्रैल का ही है जिसमें कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका बाजार में खड़ी कार में रखे विस्फोटकों के चलते हुआ था। वहीं इससे पहले जून में सदर शहर के एक बाजार में एक कियोस्क के नीचे रखे बम में धमाके में 15 लोग घायल हो गए थे।

Most Popular