विदेश सचिव हर्षवर्धन ने भारत और अमेरिका के बीच इस साल नवंबर में होने वाले टू प्लस टू वार्ता के बारे में बताया। इस दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन ने वॉशिंगटन डीसी में तीन दिवसीय यात्रा के समाप्त होने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम टू प्लस टू वार्ता को लेकर उत्साहित हैं जो नवंबर में होगी अभी वार्ता की तारीख तय नहीं हुई है।
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम इस अवसर का इस्तेमाल संयुक्त मंत्री स्तर पर टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक कराने के लिए करते हैं. टू प्लस टू की पिछली बैठक नयी दिल्ली में हुई और अगली बैठक अमेरिका यहां आयोजित करेगा।