महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिन्दुरिया में स्थित देवरिया शाखा की नारायणी नहर के पुल से रविवार को करीब 5 बजे एक 20 वर्षीय युवती नहर में छलांग लगा दी और डूब गयी।छलांग लगाते देख स्थानीय व राहगीरों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिये।
जानकारी के अनुसार सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा नरायन निवासी रघुनाथ उर्फ मुन्ना की 20 वर्षीया पत्नी ज्योति रविवार की शाम पांच बजे अपनी छोटी बहन शशि कला के साथ अपने मायके निचलौल थाना क्षेत्र के बंजरिया जाने के लिए टेंपो में बैठी और कुछ देर बाद अपनी बहन को टेंपो में ही छोड़कर सिन्दुरिया पुल से नहर में छलांग लगा दी और डूब गयी। मामले की जानकारी मिलने पर रघुनाथ उर्फ मुन्ना ने भी नहर में छलांग लगा दिया। लोगों की मदद से उसे नहर से बाहर निकाल लिया गया लेकिन ज्योति का समाचार लिखे जाने तक कहीं पता नहीं चल सका।
इस पूरे मामले में ज्योति की बहन शशि कला ने बताया कि एक दिन पूर्व इन दोनों लोगों में कहां सुनी हुई थी। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नहर का पानी बंद करवाया जा रहा है और अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।
