केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर एक अच्छी खबर आई है जिसमें सरकार ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है। रोक हटने के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार की इस रोक के हटने से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले का लाभ 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को होगा।
कर्मचारियों को काफी लंबे समय से इसका इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए महंगाई भत्ते पर से रोक हटाते हुए इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। अगर अभी की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिलता है। लेकिन अब इन तीनों किश्तों के भुगतान के साथ ही कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा।