

महराजगंज: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने आज जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक समेत पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने सभी बैरकों और बंदियों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
जेल अधीक्षक ने बताया कि नियमित रूप से उनके और जेल स्टाफ द्वारा कारागार की चेकिंग की जाती है। निरीक्षण के समय जेल की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कारागार का नियमित निरीक्षण जारी रखें, शातिर बंदियों पर विशेष सतर्क दृष्टि बनाए रखें और समय-समय पर बंदियों की गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराते रहें।