महराजगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 आगामी रविवार, 27 जुलाई को जनपद महराजगंज के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में कुल 7984 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। परीक्षा की निगरानी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा केंद्र कोतवाली, घुघली, श्यामदेउरवां, भिटौली, चौक और फरेन्दा थाना क्षेत्रों में बनाए गए हैं। भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी संबंधित थाना प्रभारी परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ेगा, जब तक सभी परीक्षार्थी अपने गंतव्य को रवाना नहीं हो जाते। परीक्षा के दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और टैक्सी स्टैंड जैसे स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश:
• परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा।
• 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
• परीक्षा कक्ष में तैनात कर्मियों सहित सभी की सघन तलाशी ली जाएगी।
• किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेगा।
• बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए तैनात एजेंसी के कर्मियों के पास वैध पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
• सभी व्यवस्थाएं स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र निरीक्षक के समन्वय से संचालित होंगी।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, अनुशासन का पालन करें और किसी भी अफवाह या गड़बड़ी से बचें, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराई जा सके।





