महराजगंज | 04 जुलाई 2025
जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरियाकोट में शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फरेंदा भेजा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाई और पुलिस को सूचित किया।
महराजगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा क्षेत्र में गहरा शोक छोड़ गया है। पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान और घटना के विस्तृत कारण की जांच की जा रही है।

