भारत- नेपाल बॉर्डर: कोविड काल में भारत- नेपाल बॉर्डर बंद चल रहा था, आवागमन की अनुमति नहीं थी। बीते 17 महीने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर्यटक वाहनों के लिए रविवार से खोल दी गई है। नेपाल ने दो दिन पहले सीमा खोल दी थी और भारत ने रविवार को खोली है। अब भारतीय नागरिक अपनी मोटरसाइकिल, कार, पर्यटक वाहन के साथ नेपाल आवागमन कर सकते हैं। कोविड काल में साइकिल और रिक्शा को भी आवागमन की अनुमति नहीं थी।
रविवार सुबह छह बजे जैसे ही भारतीय कार ने नेपाल में प्रवेश किया, नेपाली नागरिकों ने ताली बजाकर स्वागत किया। एसएसबी के सेनानायक मनोज सिंह ने बताया कि भारतीय वाहन नेपाल जाने लगे हैं। ऐसे में पर्यटकों को कोविड गाइडलाइन को लेकर नेपाल तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
नेपाल रूपनदेही के मुख्य जिला अधिकारी ऋषि राम तिवारी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पर्यटकों को सीमा पर प्रवेश के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन डिक्लरेशन फार्म की गाइड लाइन जारी की है जिससे सीमा पर क्रासिंग के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो। कोरोना एनटीपीसीआर की रिपोर्ट या वैक्सीनेशन की दोनों डोज की एक फोटो कापी यात्री अपने पास रख लें। फार्म भरने के दौरान सरहद पर जमा करना होगा जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
नेपाल सरकार की ओर से भारतीय पर्यटकों के लिए जारी नई गाइड लाइन से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग काफी खुश हैं। डिक्लरेशन फॉर्म भरने के बाद वह कहीं भी जा सकते हैं।
