India

कारगिल विजय दिवस: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दो हजार शहीद परिवारों का सम्मान करेंगे रक्षामंत्री, जम्मू में 24 को होगा समारोह

कारगिल विजय दिवस: लद्दाख के कारगिल में 60 दिनों से अधिक समय तक पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई जारी रही और अंत में भारत को इस युद्ध में जीत हासिल हुई l हर साल, इस दिन हम पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए युद्ध में शहीद हुए सैकड़ों भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं l

कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद करवाते हुए बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है l जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम के झंडे तले कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 24 जुलाई को गुलशन ग्राउंड जम्मू में आयोजित होने जा रहे शहीद परिवार सम्मान समारोह में रक्षामंत्री करीब दो हजार शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे।

फोरम के अध्यक्ष रमेश सभरवाल ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य वक्ता रहेंगे। शॉल व स्मृति चिह्न देकर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।

1947 से लेकर अब तक देश की आंतरिक और सीमा पर सुरक्षा करते हुए सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों से संबंधित सैनिकों व अधिकारियों द्वारा देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को चिह्नित किया गया है। मेजर जनरल रिटायर्ड एसके शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जम्मू प्रांत की प्रमुख हस्तियों और सुरक्षा बलों से संबंधित पूर्व सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया है।

Most Popular

To Top