गाजीपुर: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब मुख्तार के बेटे और जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी को अपनी जान का डर सता रहा है। बता दें कि मुख्तार अंसारी ने मौत से पहले जेल में उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। अब मुख्तार की मौत के बाद उसके बेटे अब्बास अंसारी ने भी जेल में जहर दिए जाने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है। अब्बास ने सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान कहा है कि उसे जेल में अधिकारियों की मिलीभगत से जहर दिया जा सकता है और उसे मारा जा सकता है। उसकी जान को जेल में खतरा हैं।
इसलिए अब्बास अंसारी के खाने की जांच और सुरक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में करने का आदेश कासगंज जेल अधीक्षक को न्यायालय ने दिया है। बीते छह अप्रैल को व्यापारी नेता के जमीन हड़पने के मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने पर विधायक ने जेल में जान का खतरा बताया था। प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए एमपी/ एमएलए कोर्ट और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने आदेश जारी किया है।
उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बीते दस अप्रैल को कासगंज कारागार से जिला कारागार लाया गया था। तीन दिन बाद समय पूरा होने पर जिला कारागार से कासगंज कारागार के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ मऊ विधायक अब्बास अंसारी को ले जाया गया।
