
महराजगंज। जिले की राजनीति उस समय गरमा गई जब भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री गौतम तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में गौतम तिवारी कथित तौर पर नोटों के बंडल के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो किसी निजी स्थान का बताया जा रहा है, हालांकि वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। विपक्ष का आरोप है कि यह वीडियो भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन की ओर इशारा करता है।
वहीं, भाजपा की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। कुछ समर्थकों का यह भी कहना है कि वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है और यह एक राजनीतिक साजिश हो सकती है।
इस मामले को लेकर महराजगंज में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है।
अब सभी की नजरें भाजपा नेतृत्व पर टिकी हैं कि वह इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाती है और क्या किसी तरह की जांच या कार्रवाई की जाती है।