सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पूनम पुत्री रामाबचन निवासी मोरवन ने स्थानीय थाना पर तहरीर में बताया कि मेरी शादी वर्ष 2014मे मनोज पुत्र ब्रह्म निवासी शीतलापुर टोला भट्टी थाना निचलौल के साथ हुई थी। शादी के समय घर वालों ने तीन लाख रुपए व अपने हैसियत के हिसाब से सामना भी दिये। सब कुछ सही चल रहा था और प्रार्थीनी के दो बेटीयां भी है, बेटी होने के कारण ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे व दहेज और मांगने लगे मैं सब कुछ सहती रही लेकिन 25 मई को मेरे पति मनोज पुत्र ब्रह्म, ससुर ब्रह्म पुत्र मुनेश,सास गंगोत्री पत्नी ब्रह्म न मार-पीट कर और शरीर पर जो भी झीनकर घर निकाल दिया तथा कहा कि पच्चास हजार रुपए लेकर ही आना और मैं अपने मायके आ गई और मां बाप के साथ रह रही थी। 22 अगस्त को मेरे पति हमारे मायके रात आठ बजे आयें और मुझे गाली देने लगे मेरे विरोध करने पटक कर आंख पर और अन्य जगहों पर मारने लगा।शोर के मुहल्ला के लोग इकट्ठा हो गए तब जाकर मेरी जान बच गयी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।