महराजगंज
सिंदुरिया,
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भागाटार टोला अमतहा निवासी करुरेश कन्नौॉजिया ने पुलिस को तहरीर देकर उसी गांव के दीपक पर पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने, धमकी देने तथा बाइक तोड़ने का आरोप कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष को दिए गए अपने तहरीर मे कहा है की वह रात मे आठ बजे अपने बाइक से दूध लेकर घर जा रहा था की रास्ते मे दीपक लाठी लेकर मेरे पीछे से आकर बाइक रोकते हुए गाली गुप्ता देने लगा और लाठी से हमारे उपर प्रहार करने लगा हम जमीन पर गिर गए जिसमे मुझे काफ़ी चोट लगी है,मेरी बाइक भी लाठी से मारकर तोड़ दी।
जाते समय उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दिया, पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की मांग किया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा की पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध उचित धारा मे मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
