महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पतारेंगवां टोला अरनहवा निवासी अखिलेश भारती पुत्र चन्द्रपत को बिजली का करंट लगने से घायल हो गया। मंगलवार को दोपहर अखिलेश अपने घर के दूसरे मंजिल पर कंसंट्रक्शन का काम करवा रहे थे कि उसके छत के ऊपर से गुजरने वाली बिजली का मोटा वायर जो पोल में लगा हुआ था । जिसमें हाथ में सट गया।हो ।जोरदार झटका लग गया और वो घायल होकर गिर पड़े घरवालों ने उसे जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
