
महराजगंज जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इंडो-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। 18 नवंबर 2025 की रात थाना कोल्हुई क्षेत्र में जोगियाबारी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक आइसर मिनी ट्रक (वाहन संख्या UP-56T-9561) को रोका।
तलाशी के दौरान ट्रक से नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही 100 बोरी यूरिया बरामद हुई, जिसका कुल वजन लगभग 5000 किलोग्राम बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई यूरिया भारत ब्रांड की है, जिसे अवैध रूप से सीमा पार भेजा जा रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने इस कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
—