महाराजगंज: महाराजगंज आज जिले के विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों में पंजीकृत 90 में से 78 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ!जिसमें से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों को योजना से मिलने वाले लाभ दिए गए!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया रहे!विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी के संचालन में संपन्न किया गया!
विडियो इस👇 लिंक पर देखें…
बात करने पर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 20,000 जोड़ों का विवाह हो चुका है! और पिछली सरकार निधि योजना थी लेकिन उस सरकार के सारे पैसे सैफई महोत्सव और लूट खसोट में खर्च हो जाते थे! इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया!