महराजगंज। आगामी रविवार, 27 जुलाई 2025 को जनपद महराजगंज में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जनपद के 18 केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा के दौरान शहर में भारी भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बा महराजगंज में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी और कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय जनहित एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि परीक्षा में किसी प्रकार का जाम या अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
नो-एंट्री/डायवर्जन प्वाइंट इस प्रकार हैं:
1. सिंदुरिया – नो एंट्री/डायवर्जन
2. शिकारपुर – नो एंट्री/डायवर्जन
3. झनझनपुर – नो एंट्री/डायवर्जन
4. पकड़ी चौकी – नो एंट्री/डायवर्जन
जनपद पुलिस ने आम नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे दिए गए समय और मार्ग प्रतिबंधों का पालन करें एवं सहयोग प्रदान करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

