Reporter- Vinay Dubey

 

-नून रोटी खाएंगे बसपा की सरकार बनाएंगे बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे—– भीम राजभर

गोरखपुर। विधानसभा पिपराइच में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मुझ जैसे गरीब परिवार के जो राजभर समाज से आते है मुझे उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर किसी ने सम्मान दिया तो बहन कुमारी मायावती जी ने दिया बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज की पार्टी है इसमें समाज के हर वर्ग को सम्मान मिलता है 14 अप्रैल 1984 में बहुजन समाज पार्टी बना उस समय भी राजभर समाज के बेटे को जिला अध्यक्ष बनाकर सम्मान देने का काम किया. कई सारे राजभर समाज के बेटे को विधानसभा में भेजने का काम किया मंत्री बनाया.

सबसे ज्यादा अगर किसी ने राजभर समाज को सम्मान दिया बहुजन समाज पार्टी ने दिया! सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षा व शेरनी का दूध है जिसने पिया वह दहाड़ा उन्होंने कहा राजभर ने कहा 2022 में हम चुकेंगे नहीं और नून रोटी खाएंगे बीएसपी की सरकार बनायेंगे बहन जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे. ब्राह्मण भाईचारा कमेटी के मंडल संयोजक अमर चंद दुबे ने कहा भाजपा सरकार में अगर किसी पर अत्याचार हुआ है. तो सबसे ज्यादा ब्राह्मण समाज पर उन को टारगेट बना बना कर ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है. ब्राह्मण समाज को अगर किसी ने सम्मान दिया तो किसी अन्य पार्टी ने नहीं केवल बहुजन समाज पार्टी और बहन कुमारी मायावती जी ने दिया आज ब्राह्मण समाज बहन कुमारी मायावती जी को आशा भरी निगाहों से देख रहा है. विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश निषाद ने कहा निषादों का सम्मान बहुजन समाज पार्टी में ही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम राही ने किया कार्यक्रम का संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी हरि प्रकाश निषाद ने किया इस अवसर पर मंडल संयोजक भाई ब्राह्मण भाईचारा कमेटी अमर चंद दुबे विश्वजीत सिंह कन्हैया लाल सेक्टर प्रभारी, रामनगीना भारतीय विधानसभा अध्यक्ष, सुधाकर गुप्ता विधानसभा उपाध्यक्ष ,चंदन यादव विधानसभा कोषाध्यक्ष ,संजीत अंबेडकर नगर अध्यक्ष ,चंद्रशेखर भारती, सनी कुमार सेक्टर अध्यक्ष, शादाब खान, प्रदीप बौद्ध ,सुभाष मद्धेशिया, राम दरस गौतम पूर्व अध्यक्ष, वकील राज ,संजय कुमार भारती, जय हिंद मास्टर नींबू लाल भारती , राम ,राज कुमार पगला, प्रेम सागर ,सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *