महराजगंज: कोलकाता के लाल बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर नर्स के साथ दुष्कर्म और उसके बाद जघन्य हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर जनपद के लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दिया। तमाम संस्थाओं के विरोध दर्ज कराने की कड़ी में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए सक्सेना चौराहे पर रैली निकाली।
