यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लिखित परीक्षा के बाद पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अब अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निस्तारण कर रहा है। विशेषज्ञों की मदद से 19 सितंबर तक मिलीं आपत्तियों का समाधान किया जाएगा।
बीते माह आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आपत्तियां भेजी हैं। बोर्ड ने आपत्तियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को आपत्तियां दाखिल का अंतिम दिन है। इसके बाद बोर्ड इनका समाधान करते हुए कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्वीकृत पदों के सापेक्ष करीब तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी की जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के जटिल होने, गणित के अधिक सवाल पूछे जाने और कुछ उत्तरों में विसंगति होने संबंधी आपत्तियों से बोर्ड को अवगत कराया है। 23 अगस्त को आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र जटिल होने पर अंकों का सामान्यीकरण करने की मांग की है। इसी तरह 30 अगस्त की दूसरी पाली की परीक्षा में गणित के कुछ प्रश्नों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है।
बोर्ड के अधिकारी सभी आपत्तियों का परीक्षण कर रहे हैं ताकि निष्पक्षता और शुचिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा को बिना किसी अड़चन के आयोजित करने में सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती 2024 के अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही केवल फिजिकल के लिए सेलेक्ट होंगे।