महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र मेहताब आलम निवासी ग्राम बरगदही थाना भिटौली जनपद महराजगंज को ग्राम बरगदही मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पीडिता द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि जब मैं विद्यालय जा रही थी। तो अभियुक्त द्वारा मुझे रास्ते में रोककर मेरे साथ अभद्र व्यवहार /बदतमीजी व छेडछाड करने लगा।  जिसका मैंने विरोध किया तो मुझे गाली गुफ्ता के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अगर किसी से कुछ कहा ते जान से मार दूँगा।  उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की गई। आज दिनांक 17.9.2024 को अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र मेहताब आलम निवासी ग्राम बरगदही थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 27 वर्ष  गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *