पुलिस भर्ती परीक्षा: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है, जो 5 दिनों तक चलेगी। पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि 23 से 31 अगस्त तक पुलिस भर्ती परीक्षा होगी।
राजधानी लखनऊ में 81 सेंटरों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही सिपाही भर्ती परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए पांच दिन तक परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त तक किया जाएगा। रेलवे ने एक पैसेंजर ट्रेन को भी री शिड्यूल किया है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 पाली में आयोजित की जाएगी पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा 5 दिन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जानी है।
