प्रियंका गांधी पर कांग्रेस ने यूपी चुनाव का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें उन्हें ‘यूपी की उम्मीद’ बताया गया है. गौरतलब है कि प्रियंका लखनऊ में यूपी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही हैं. आज तय हुआ कि चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर लंबी ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ निकालेगी.
बता दें कि इस यात्रा में कांग्रेस के सारे बड़े नेता शामिल होंगे. प्रियंका गांधी पार्टी की महासचिव और यूपी की प्रभारी तो हैं ही, वो यहां पार्टी की सबसे बड़ी न्यूजमेकर भी हैं. वो सुर्खियां बनती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं. कांग्रेस ने उनके ऊपर यूपी चुनाव का आज पहला प्रोमो जारी किया है, इसमें प्रियंका गांधी को ‘यूपी की उम्मीद’ कहा गया है.