उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं। चुनाव को लेकर के प्रचार प्रसार भाजपा सरकार द्वारा अभी से शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए सरकार ने चुनाव को अपनी और आकर्षित करते हुए किसानों को तथा सांसदों को पुस्तिका के रूप में जागरूकता फैलाने के लिए पुस्तिका दी जा रही है।
बता दें कि किसानों के अतिरिक्त अन्य वोटर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए एक बुकलेट छापी गई है। बता दें कि इस बुकलेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अमित शाह की तस्वीर लगाई गई है और टैगलाइन के साथ लिखा गया है कि इरादे नेक- काम अनेक’
उल्लेखनीय है कि यह बुकलेट जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक मजबूत आधार की तरह प्रयोग किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस बुकलेट में लिखा गया है कि सत्ता में वापसी के बाद कोरोना से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई को जारी रखा जाएगा। सरकार ने इस बुकलेट को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी सांसदो और जन प्रतिनिधियों को सौंपी है।