महराजगंज, 10 जुलाई 2025: आगामी सावन माह और कांवड़ यात्रा को देखते हुए महराजगंज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को ठूठीबारी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का दौरा कर मंदिर परिसर, मार्ग और पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष ठूठीबारी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मंदिर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने का आदेश दिया। साथ ही, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। इस दौरान ठूठीबारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का आश्वासन दिया है।




