#अयोध्या कुमारगंज।
थाना कुमारगंज अंतर्गत बीसा का पुरवा के पास मुखबिर की सूचना पर रोटावेटर पिकप में रखकर बेंचने जा रहे दो लोगों को कुमारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो लोग मौके से भागने में सफल,दो गिरफ्तार।चोरी में प्रयुक्त पिकप को पुलिस ने कब्जे में लिया। गिरफ्तार दोनों चोर अकमा कुमारगंज निवासी।