प्रदेश अध्यक्ष आर.के.भारती का हुआ जोरदार स्वागत
बबिता वर्मा
रायबरेली। बहुजन आवाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर.के.भारती के रायबरेली आगमन पर बछरावां विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 250 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरके भारती ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बहुजन आवाम पार्टी का परचम लहराना है। उन्होने कहाकि अन्य पार्टियों से इस पार्टी की विचारधारा बिल्कुल अलग है। पार्टी की तैयारियां जीरो ग्राउंड पर चल रही है 2022 के चुनाव में पार्टी तेजी से उभर कर सामने आएगी। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या बहुजन आवाम पार्टी किसी पार्टी से गठबंधन करेगी तो उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान और सम्मान के साथ समझौता बिल्कुल नहीं किया जायेगा। यदि कोई बड़ी पार्टी गठबंधन के लिए हाथ बढ़ाती हैं और सम्मानजनक बात होती हैं तो गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने अभी तक जिला कार्यकारिणी कमेटियों की घोषणा इसलिए नहीं की है क्योंकि अन्य पार्टियों के पार्टी कार्यकर्ताओं को तोड़ने लगेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा ऐसी है कि लोग बड़ी तादाद में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं निश्चित रूप से 2022 के चुनाव में बहुजन आवाम पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।