निचलौल थाना क्षेत्र के जंगल में अमन मद्धेशिया उम्र 17 वर्ष का शव बरामद हुआ था घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु कई टीमें लगाई गई थी उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23/11/2021 को मु0अ0सं0 – 420/21 धारा – 364/201/302 भादवि का थाना निचलौल द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल चार नफर अभियुक्तों को मुखबिर खास की सूचना पर आला कत्ल किया गया गिरफ्तार ।
*पूछताछ विवरण:-* प्र0नि0 निचलौल मु0अ0सं0- 420/21 धारा- 364/201/302 भादवि की विवेचना में मामूर थे कि मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 30.10.2021 को अमन नाम के लड़के का अपहरण होकर हत्या हुई थी उसके वांछित व अन्य अभियुक्त आज कटरा तिराहे पर मौजूद हैं और ठुठीबारी के रास्ते नेपाल राष्ट्र जाने की फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान कटरा तिराहे पहुँचकर चारो व्यक्तियों के मय मोटरसाइकिल के समय करीब 21.50 बजे पकड़ लिया गया । अभियुक्तो का नाम पता पूछने पर क्रमश 1. लक्ष्मण उर्फ सागर मद्धेशिया 2. विष्णु मद्धेशिया 3. सन्त पासवान 4. मुकेश मद्धेशिया बताये । वांछित अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ सागर ने बताया कि अमन मुझे छोटे छोटे बच्चो व अपने साथियो के साथ बकरी कहकर चिढ़ाता था जिससे मेरा सामाजिक अपमान होता था तथा अक्सर अबे बकरे कहकर तु मेरा कुछ नही विगाड़ सकता क्योकि मेरे पिता के पास व्यापार से कमाया हुआ काफी पैसा है कह कर मेरी उम्र से काफी छोटा होने के बावजूद मेरा मान मर्दन करता था जिससे मै अपने आप को अपमानित महसूस करता था । इसलिये मैने उस दिन उसको गुस्से मे मार पीट दिया था तथा हम दोनों के बीच काफी गाली गलौज हुई थी इस घटना के तुरन्त बाद उसने अपने पिता राकेश को फोन कर शिकायत की थी तथा उसी दिन उसके पिता करीब 5.00 बजे शाम के समय जब मारवाड़ी मुहल्ला स्थिति अपने मकान पर आये तो मैं भी शराब पीकर उसके मकान के पास जाकर अमन व उसके पिता राकेश को ललकारते हुए खूब गाली गलौज कर अपने घर चला आया । थोड़ी ही देर बाद राकेश उपरोक्त अपने 25 से 30 साथियो के साथ हाकी डन्डा लेकर थोड़ी ही दूर स्थित मेरे घर के पास आ गये तथा ललकारते हुए खूब गाली गलौज कर अपमानित करते रहे । हमारा परिवार उस समय डर गया था तथा हम लोग डरकर घरों के अन्दर बन्द हो गये । अगले दिन मारवाड़ी मुहल्ले मे लोग हमारा सामाजिक यह कह कर अपमान करने लगे कि छोटे बच्चे ने तुमको औकात बता दी और तुम कुछ नही कर पाये । इसी बात से क्षुब्ध होकर मन मे अपमान की भावना रखकर मैं कुछ दिन बाद कोयम्बटूर तमिलनाडु चला गया परन्तु मेरा मन मुझे कचोटता रहा तथा लगभग 15 दिनो बाद मै तमिलनाडु से ट्रेन द्वारा गोरखपुर होते हुए निचलौल पहुँचा । तथा अपने रिस्तेदार/पट्टीदार विष्णु मद्धेशिया से सम्पर्क किया चूँकि विष्णु उपरोक्त के उपर अमन बहुत विश्वास करता था तथा उसके कहने पर विश्वास करके उसकी मोटरसाइकिल से बिना झिझक विष्णु के कहने पर बैठकर चला जाता था । इसी बात का फायदा उठाते हुए अपने मित्रो जिनमे सन्त पासवान व मुकेश मद्धेशिया को आपस मे एक राय होकर चमनगंज देशी शराब ठेके पर योजना के मुताबिक अपमान का बदला लेने के लिये तथा अमन को खत्म करने व उसके पिता राकेश के पैसो के घमण्ड को खत्म करने के लिये एक राय होकर निर्णय लिया कि विष्णु अमन को अपने विश्वास मे लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर चमनगंज से ढेसो मार्ग पर जाने वाले सेन्चुरी जंगल मे ले कर जायेगा तथा मैं सन्त व मुकेश उपरोक्त वही पर पहले से मौजूद रहेगें । तथा एक साथ मिलकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर देगें । जंगल काफी घना होने के कारण उसकी लाश को वहीं झाड़ियो मे ठिकाने लगा देगें योजना को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने एक राय होकर दिनांक 30.10.2021 को समय करीब 3 बजे शाम के आस पास सन्त पासवान से उसके मोबाइल नम्बर से वार्ता कर काली मन्दिर के पास जो सुनसान जगह है पर बुलाया तथा वही पर विष्णु को मोटरसाइकिल से बुलाकर तथा अमन को विश्वास मे लेकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर सात पाँच पुल से चमनगंज होते हुए ढेसो मार्ग पर सेन्चुरी जंगल मे अन्दर घुमाते हुए करीब पाँच बजे शाम जंगल के काफी अन्दर ले आये तथा इसी बीच हम लोग योजना के मुताबिक घनी झाड़ियो के बीच मैने अमन के सर पर लकड़ी के डन्डे से जोरदार वार किये जिससे वह अचानक जमीन पर गिर गया तथा मेरे दोस्त विष्णु, मुकेश व सन्त ने बारी बारी से उसके शरीर डन्डे से मारा पीटा उसके बाद अमन अधमरा होकर जमीन पर गिर गया थोड़ी देर बाद फिर से वह अपने हाथ पैर हिलाने लगा तो हम लोगों को लगा कि अभी जिन्दा है इस पर विष्णु, सन्त पासवान व मुकेश ने उसका हाथ पैर पकड़ लिया तथा मैने अपने साथ लाये धारदार लोहे के चाकू से उसके गले को आगे से रेत कर काट दिया जिससे खून की धार निकलने लगी उसके बाद हम लोगों ने मिलकर चौड़े वाले खाकी रंग के सेलो टेप से उसके गले को बाँध कर चिपका दिया । तथा उस समय बहुत ज्यादा खुन निकलने के कारण मेरे व विष्णु के कपड़ो मे खुन लग गया था जिसे हम लोगो ने पोछने की कोशिश की थी तथा खुन से सने चाकू को जंगल मे कुछ दूरी पर जमीन मे गाड़ दिया था तथा खून से सने डन्डे व बचे हुए खाकी सेलो टेप को भी उसी के पास झाड़ियो मे फेक दिया था । तथा अमन की लाश को मौके पर उल्टा कर दिया था । जल्द बाजी मे विष्णु का लाल रंग का गमछे को वही पर छूट गया था । तथा अंधेरा होने पर हम लोगो मे से मुकेश व सन्त पासवान सीधे चमनगंज ठेके पर शराब पीने पहुँच गये तथा थोड़ी देर बाद कपड़े बदल कर मै और विष्णु भी चमनगंज शराब पीने पहुँच गये । मेरे व विष्णु के पास आज भी खून वाले कपड़े को अखबारी पेपरो मे अपने अपने घरों मे लपेट कर कमरो के कोने पर छुपा दिये जो हमारे घर पर मौजूद है । हम लोग पुलिस की डर से आज नेपाल जाने के लिये कुछ पैसो का इन्तजाम कर रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । अभियुक्तगणों की निशान देही पर आला कत्ल चाकू, झाड़ी के अन्दर छिपा हुआ एक अदद लकड़ी का डन्डा, सेलो टेप बरामद हुआ । अभियुक्तगणो को उनकी जुर्म धारा 364/201/302/120Bभादवि0 व अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ सागर को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से भी अवगत कराते हुए वाजाफ्ता पुलिस हिरासत मे लिया गया ।
*पंजीकृत अभियोग:-*
1. मु0अ0सं0 420/21 धारा 364/201/302,120B भादवि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम पता:-*
1. लक्ष्मण उर्फ सागर मद्धेशिया पुत्र झिनक मद्धेशिया उम्र करीब 23 वर्ष
2. नाम विष्णु मद्धेशिया पुत्र उत्री मद्धेशिया उम्र करीब 28 वर्ष
3. सन्त पासवान पुत्र जोखू पासवान उम्र करीब 22 वर्ष
4. मुकेश मद्धेशिया पुत्र नेबूलाल मद्धेशिया निवासी उम्र करीब 29 वर्ष नि0गण0 मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड नं0 13 कस्बा निचलौल थाना निचलौल जिला महराजगंज
*बरामदगी:-*
1. एक अदद आला कत्ल लोहे का चाकू खूना लूदा
2. एक अदद आला कत्ल डन्डा खूना लूदा
3. अपराध में प्रयुक्त एक अदद टेप सेलो रिंग
4. अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ सागर से एक बन्डल खून से सने कपड़े
5. अभियुक्त विष्णु से एक बन्डल खून से सने कपड़े
6. अपराध में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 नम्बर UP53AW8526 डिस्कवर बजाज
*पुलिस टीम का विवरण:-*
1. प्र0नि0 सुनिल कुमार राय थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2. नि0 मनोज पन्त प्रभारी साइबर सेल जनपद महराजगंज
3. उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
4. उ0नि0 राघव राम थाना निचलौल जनपद महराजगंज
5. हे0का0 प्रफुल्ल यादव साइबर सेल जनपद महराजगंज
6. का0 आलोक पान्डेय साइबर सेल जनपद महराजगंज
7. का0 सत्येन्द्र मल्ल साइबर सेल जनपद महराजगंज
8. का0 विश्वजीत पान्डेय साइबर सेल जनपद महराजगंज
9. का0 रोहित गुप्ता थाना निचलौल जनपद महराजगंज
10. का0 दिपक कुशवाहा थाना निचलौल जनपद महराजगंज
11. म0का0 अनुसुईया सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज
