उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट में क्षेत्र और जातिगत समीकरण साधते हुए 7 नए मंत्रियों को शामिल किया।
राजभवन के गांधी सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में जितिन प्रसाद जितिन प्रसाद को कैबिनेट में जगह दी गई है जबकि संगीता बलवंत बिंद, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम, छत्रपाल गंगवार, दिनेश खटिक और संजय गौड़ को राज्यमंत्री के तौर पर योगी की टीम में शामिल किया गया है।