
महराजगंज के सक्सेना चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा स्थल की उपेक्षा को लेकर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज ने शुक्रवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रतिमा स्थल की दुर्दशा और उस पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गहरी चिंता जताई।
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा स्थल का निरीक्षण तो किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, जिससे स्थानीय नागरिकों में निराशा है।
जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ने मांग की कि नगर पालिका परिषद को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं, ताकि शीघ्र अतिक्रमण हटाकर इस ऐतिहासिक स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा सके। पत्रकारों ने कहा कि यदि इसका कायाकल्प किया जाए तो यह स्थल जिले की पहचान और प्रेरणा का केंद्र बन सकता है।
इस पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे और अतिक्रमण हटाने व सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा।
इस मौके पर पत्रकार विनय कुमार नायक, दीपक शरण श्रीवास्तव, शैलेश पाण्डेय, नवीन कुमार मिश्रा, सुशील शुक्ला, विवेक जायसवाल, विजय कुमार शर्मा, मार्तण्ड गुप्ता, अर्जुन कुमार मौर्य, उपेंद्र, कमलेश प्रजापति, अंकित पाण्डेय, प्रभात जायसवाल, राकेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, अनिल वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता,शमसुल हुदा समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।
