Maharajganj

महाराजगज: महाराजगज जिला संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील कुमार पासवान की माताजी का हुआ निधन

महाराजगज: महाराजगज जिला संयुक्त चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट  डॉक्टर सुनील कुमार पासवान की माताजी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया l

उनका भरा पुरा परिवार था, उनके 4 बेटे और एक बेटी थी, वह मूलरूप से दरभंगा बिहार की रहने वाली थी, माता जी का नाम चंद्रकला देवी था और उनके पति का नाम श्री असर्फी पासवान हैl स्व. चंद्रकला देवी जी की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट थी, वह माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका थी, वह 1999 मे रिटायर हो चुकी थी l उनके पति भी हेड मास्टर से रिटायर हुए हैं, उनके सारे बच्चे राजपत्रित अधिकारी है और उनके दामाद भी झारखंड में CMO है l

वृद्ध हो जाने के कारण वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, उनकी आयु 88 वर्ष हो गयी थी l अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उनको उनके पैतृक स्थान दरभंगा से गोरखपुर के लिए ले जाते समय रास्ते मे ही हृदय गति रुकने के कारण उनका 88 वर्ष की आयु मे स्वर्गवास हो गया l

          //🙏🙏विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏//

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top