जनपद महराजगंज के मिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरपाती के रहने वाले अमित साहनी ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रार्थना पत्र में अमित साहनी ने आरोप लगाया है कि थाना मिठौरा में दर्ज मुकदमा संख्या 191/2025 में नामजद अभियुक्त होते हुए भी एक सुपरिचित व्यक्ति को राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। अमित ने कहा कि अभियुक्त महराजगंज नगर के साहब युवक मंडल के सदस्य हैं और वह खुलेआम घूम रहे हैं।
प्रार्थी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, बावजूद इसके पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थना पत्र के अंत में अमित साहनी ने आग्रह किया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वह वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आगे की कार्यवाही करेंगे।


