Maharajganj

महराजगंज: फरेंदा थाने में तैनात मनबढ़ दरोगा अमित राय के बदतमजी के खूब हो रहे चर्चे, पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली है हरकत

फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट

महराजगंज: महराजगंज जिले के कुछ थानों में कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो मनबढ़ है और फरियादियों से ठीक से बात नहीं करते है महराजगंज जिले के फरेंदा थाने में तैनात दरोगा अमित राय इस समय खूब चर्चे में है। चर्चे में इस लिए नही है की अच्छे काम से है। मनबढ़ दरोगा अपने बुरे कामों की वजह से चर्चे में है। फरियादियों से गलत तरीके से व्यवहार, गाली और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी इनकी जुबान पर रहती है।

  1. विडियो यहाँ👇👇 देखें… 

इनकी काली करतूत की बानगी इस कदर है की इस दरोगा ने ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार के अर्दली को ही मुजरिम बना दिया और पूछने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली। इनकी मनबढ़इ और बदतमीजी के किस्से बहुत है।अगर जांच हो तो इनकी पूरी पोल खुल जायेगी। फरेंदा में आये दिन इनकी खूब चर्चा होती रहती हर रोज लगभग कोई न कोई इनकी शिकायत करता है सूत्रो के अनुसार अभी कुछ दिन पहले कुछ पत्रकारों से भी इनकी तीखी नोकझोक फरेंदा थाने पर ही हुई थी l

फरेंदा थाने में तैनात दरोगा अमित राय अपने को बहुत ऊंची पहुंच वाला बताते है और कहते है की मेरी कितनी भी शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। लेकिन लगता है दरोगा गलतफहमी के शिकार हैं इनको ये मालूम होना चाहिए की ये सरकारी कर्मचारी है और ये जनता की सेवा के लिए है।

एक तरफ योगी सरकार जिले के बड़े से बड़े अफसरों को जनता के बीच जाने को कह रही है की आम जनमानस से मिले और उनकी परेशानियों को दूर करें। लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के पुलिसवाले मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

देखना ये दिलचस्प होगा कि महराजगंज के एसपी मनबढ़ और ऊंचे पहुंच वाले पुलिसकर्मियों की मनमानी को कैसे रोकते हैं।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top