फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट
महराजगंज: महराजगंज जिले के कुछ थानों में कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो मनबढ़ है और फरियादियों से ठीक से बात नहीं करते है महराजगंज जिले के फरेंदा थाने में तैनात दरोगा अमित राय इस समय खूब चर्चे में है। चर्चे में इस लिए नही है की अच्छे काम से है। मनबढ़ दरोगा अपने बुरे कामों की वजह से चर्चे में है। फरियादियों से गलत तरीके से व्यवहार, गाली और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी इनकी जुबान पर रहती है।
- विडियो यहाँ👇👇 देखें…
इनकी काली करतूत की बानगी इस कदर है की इस दरोगा ने ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार के अर्दली को ही मुजरिम बना दिया और पूछने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली। इनकी मनबढ़इ और बदतमीजी के किस्से बहुत है।अगर जांच हो तो इनकी पूरी पोल खुल जायेगी। फरेंदा में आये दिन इनकी खूब चर्चा होती रहती हर रोज लगभग कोई न कोई इनकी शिकायत करता है सूत्रो के अनुसार अभी कुछ दिन पहले कुछ पत्रकारों से भी इनकी तीखी नोकझोक फरेंदा थाने पर ही हुई थी l
फरेंदा थाने में तैनात दरोगा अमित राय अपने को बहुत ऊंची पहुंच वाला बताते है और कहते है की मेरी कितनी भी शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। लेकिन लगता है दरोगा गलतफहमी के शिकार हैं इनको ये मालूम होना चाहिए की ये सरकारी कर्मचारी है और ये जनता की सेवा के लिए है।
एक तरफ योगी सरकार जिले के बड़े से बड़े अफसरों को जनता के बीच जाने को कह रही है की आम जनमानस से मिले और उनकी परेशानियों को दूर करें। लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के पुलिसवाले मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
देखना ये दिलचस्प होगा कि महराजगंज के एसपी मनबढ़ और ऊंचे पहुंच वाले पुलिसकर्मियों की मनमानी को कैसे रोकते हैं।
