प्रधानी में खर्च हुए पैसों की भरपाई करने के लिए की बैंक में चोरी ,पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

प्रधानी में खर्च हुए पैसों की भरपाई करने के लिए की बैंक में चोरी ,पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
महाराजगंज के थाना पुरंदरपुर स्थित नगर सहकारी बैंक में बीते 16/17 सितम्बर को नकब काट कर बैंक का लॉकर तोड़कर बैंक से चोरी की गई थी !जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच की जा रही थी ,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है! पूछताछ में गिरफ़्तार युवक दुर्गेश यादव ने बताया कि पिछले प्रधानी चुनाव में उसका काफी नुकसान ही गया था और उसके द्वारा चुनाव लड़ाया गया व्यक्ति भी हार गया था!साथ में सुनील कुमार पुत्र श्री नंदन प्रसाद को भी गिरफ़्तार किया गया है ! इन दोनों के पास से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक प्लास्टिक थैले में 2400 रुपए के सिक्के बरामद हुए है !दोनों को मु अपराध संख्या 234/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और न्यायालय भेज दिया गया!
अभियुक्तों का विवरण
1- दुर्गेश यादव पुत्र रामबृक्ष यादव
2- सुनील कुमार पुत्र श्री नंदन प्रसाद , निवासी – हरैया रघुवीर , पुरंदर पुर
गिरफ़्तार करने वाली टीम
1- सत्येंद्र कुमार राय ,प्रभारी निरीक्षक ,पुरंदर पुर
2- वीरेंद्र बहादुर राय,उपनिरीक्षक
3- विवेक कुमार , उपनिरीक्षक
4- विनीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक
5- हे का राणा प्रताप
6- का मनीष पटेल
7- का सुरेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *