महराजगंज
सिंदुरिया
सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग के अन्तर्गत पकड़ी रेंज के अंतर्गत जगपुर द्वितीय आरक्षित अभ्यारण्य क्षेत्र से सागौन पेड़ काट कर बोला बनाकर पिकप UP57AT6569 पर 12बोटा सागौन ले जा रहे थे। पिकप पर लदा 12बोटा सागौन व दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल जुट गई।

वन सुरक्षा अधिकारी मोहन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि कुछ वन तस्कर  पिकप पर जंगल से काटा हुआ सागौन का बोटा लेकर जा रहें हैं। सूचना के आधार पर वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह, वनकर्मी राजेश यादव, अनिल शुक्ला के साथ नंदन गांव के पास पहुंचा गया जहां दो लोग पिकप पर लकड़ी लेकर आते हुए दिखाई दिए।

रास्ते का घेरा बंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया और  जिसमें आरोपी  भागने का प्रयास किया तो चार राउंड फायरिंग करने के बाद नंदन गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी जिसका नाम व पता देवी लाल पुत्र पारस जायसवाल उध्दवछपरा थाना खड्डा जिला कुशीनगर व दूसरा आरोपी कमालुद्दीन पुत्र मुकर निवासी दरगाहुली दमन पत्ती थाना हनुमान गंज जिला कुशीनगर बरामद लकड़ी, पिंक अप व आरोपी को मधवलिया रेंज कार्यवाही हेतु सुपुर्दग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *