महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के जमुई पंडित के पास चिउटहां-पुरैना मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दोनों मोटरसाइकिलें विपरीत दिशाओं से तेज गति में आ रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में अंतिम सांस ली। दो अन्य घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

