Uttar Pradesh

यूपी: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हर घर जल योजना के तहत एक लाख 21 हजार ग्रामीण परिवारों को दिए नल कनेक्शन

यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है, जो दो अक्तूबर तक चलता रहेगा। इस दौरान लोगों की सेवा से जुड़े क़ई कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी विशेष पहल की। हर घर जल योजना के तहत 17 सितंबर को 1 लाख 20 हजार 821 घरों तक नल कनेक्शन दिया गया। 24 घंटों के भीतर तो यह संख्या लगभग 1 लाख 60 हजार परिवारों तक पहुंची। सरकार का दावा है कि यह एक कीर्तिमान है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार पीएम के जन्मदिवस शनिवार को घर-घर नल कनेक्शन देने में यूपी की रफ्तार सभी प्रदेशों से आगे रही। इस दिन पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2 लाख 59 हजार नल कनेक्शन दिए गये जिनमें अकेले उप्र सरकार ने 1 लाख 20 हजार 821 परिवारों में नल कनेक्शन किए।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उप्र की सरकार प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने का अभियान पूरी गति से चला रही है। रिकार्ड नल कनेक्शन कर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। योगी के नेतृत्व में हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

जल जीवन मिशन के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को आंध्र प्रदेश ने 30643, कर्नाटक 25377, तमिलनाडु 18671, महाराष्ट्र 17649, मध्य प्रदेश 16609 ने नल कनेक्शन लगाए। देश भर में किए गए नल कनेक्शनों का 40 फीसदी हिस्सा अकेले यूपी ने पूरा किया।

इस दिन सरकार ने 51 हजार परिवारों को नल से कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया था। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने लक्ष्य से तीन गुना अधिक परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की सौगात पहुंचाई। एक सप्ताह पहले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई विभाग की बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया था।

Most Popular

To Top