सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का लोकार्पण सितंबर में कर सकते हैं। लोकार्पण की तिथि अभी तय नहीं है। इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है। इस स्टेडियम में खेल सुविधाओं का लाभ वाराणसी के साथ ही पूरे पूर्वांचल को मिलेगा। स्टेडियम का निर्माण अगस्त में ही पूरा करने का लक्ष्य है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण में पूरे होने वाले कार्यों का लोकार्पण कर सकते हैं। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। अगस्त में ही स्टेडियम का काम पूरा कराने का लक्ष्य है।
सिगरा स्टेडियम आधुनिक सुविधा-संसाधनों से लैस है। दूसरे चरण में 100-100 बेड के दो महिला और दो पुरुष छात्रावास बनाए जा रहे हैं। फुटबॉल मैदान, क्रिकेट की अभ्यास पिच, वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया। सुबह की सैर के लिए सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण भी 90 प्रतिशत हो गया।
स्टेडियम में खेल सुविधाएं शुरू होने से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को फायदा होगा। एमएमअंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। अच्छे प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।