ताजमहल: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल के अंदर दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है। सावन में शनिवार को दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे। दोनों युवकों ने मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दावा किया है कि तेजोमहालय शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है। गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया।
वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि ताजमहल घूमने आए दो युवकों द्वारा बोतल से ताजमहल के अन्दर जल गिराया गया। दोनों युवक गंगाजल बोतल में लेकर पहुंचे थे। ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया है। दोनों युवकों के अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है। सीआईएसएफ द्वारा युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों की पहचान वीनेश और श्याम के रूप में हुई है। दोनों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। थाना ताजगंज में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले बीते सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं। हालांकि, पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया था।